रनबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इस फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की सिनेमाघरों के बाहर काफी भीड़ देखी जा रही है। और कोराना के बाद से यह बॉलीवुड की अपने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

फिल्म ने अपने पहले दिन 37 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की थी। और फिल्म ने इसके बाद अभी तक पीछे मुड़ कर नहीं देखा है। फिल्म ने अपने दूसरे दिन 41.50 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं फिल्म ने अपने पहले रविवार को 43.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। रनबीर कपूर की इस फिल्म की कमाई में सोमवार को गिरावट देखी गई थी।

और फिल्म ने सोमवार को 16.50 करोड़, मंगलवार को 13 करोड़, बुधवार को 10.70 करोड़ और फिल्म ने अपने सातवें दिन यानी कि गुरुवार को 9.25 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। फिल्म ने वीकेंड पर 122 करोड़ रुपए गया। वहीं फिल्म अपने पहले वीकेंड पर भारत में 171 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में वर्ल्ड वाइड 225 करोड़ रुपए की कमाई की है।

डायरेक्टर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को एक साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था। वहीं इस फिल्म में रनबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मोनी रॉय लीड रोल में नजर आ रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म को 5 पार्ट में बनाया जाएगा। और यह इस फिल्म का पहला पार्ट है।