Drishyam 2 Box Office Collection Day 10 अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। और फिल्म के कलेक्शन में दिन प्रतिदिन उछाल आ रही है।

अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन और इशिता दत्ता के अभिनय से सजी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 10 दिन पुरे हो चुके हैं। और यह फिल्म हालही में रिलीज हुई फिल्मों को बहुत टक्कर दे रही है। जहां दृश्यम 2 ने अपने पहले दिन 15.38 करोड़ रूपए की शानदार कमाई की थी। वहीं फिल्म ने अपने पहले शनिवार को 21.59 करोड़ रूपए की थी। वहीं फिल्म के रविवार के कलेक्शन में काफी उछाल देखी गई थी। और फिल्म ने 27.17 करोड़ रुपए की कमाई की थी। और फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 104.66 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

वहीं फिल्म अपने दूसरे वीकेंड में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने शुक्रवार को 7.87 करोड़ और शनिवार को 14.05 करें रुपए की कमाई की है। और फिल्म ने अपने 10 वें दिन वरुण धवन की फिल्म भेड़िया को भी बॉक्स ऑफिस पर आंधे मुंह गिरा दिया है। और 10वें दिन फिल्म ने 17.32 करोड़ रुपए की कमाई की है। और फिल्म ने अबतक कुल 143.90 करोड़ रूपए की शानदार कमाई कर ली है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ देखी जा रही है।

और दर्शक जानना चा रहे हैं कि आखिर 2 अक्टूबर को विजय सलगांवकर के परिवार के साथ क्या हुआ था। और इसके बाद उन्होंने क्या कदम उठाए। और दर्शकों को फिल्म की स्टोरी बहुत पसंद आ रही है। जिसके कारण दर्शक खुद सिनेमाघरों की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं। आपको बता दूं कि यह 2015 में आई अजय देवगन की फिल्म दृश्यम का दूसरा पार्ट है। जो की साउथ फिल्म का रिमेक है। जहां तक बताया जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती हैं। वहीं यह फिल्म वर्ल्ड वाइड भी शानदार कमाई कर रही है।